
दो महा तीर्थों के बीच में बसा हुआ एक सुंदर सा शहर है इंदौर. यहां के खानपान के साथ यहां की जनता में आध्यात्मिकता भरपूर है यहां की जीवन शैली आनंद से भरपूर है | इंदौर के दो तरफ दो ज्योतिर्लिंग है पहला बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और दूसरा बाबा ओंकारेश्वर का स्थान है । देश का सबसे स्वच्छ शहर है इंदौर, यहाँ की जनता को स्वच्छता में नंबर 1 रहने की आदत हो गई है| स्वच्छता यहाँ की जीवनशैली में है, खाने पीने के उत्तम स्वाद के साथ शिक्षा और व्यापार का हब भी बनता जा रहा है यह शहर, मध्यप्रदेश शासन द्वारा यहाँ हजारों एकड़ जमीन आईटी की बड़ी कंपनियों को बहुत ही न्यूनतम शुल्क में लीज पर दी गई ताकि इंदौर में कंपनियां आ सके और यहां पर रोजगार उपलब्ध हो, साथ ही प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा और योग्यता जो बाहर जाकर अन्य प्रदेशों में काम करती है वह अपने प्रदेश में रहकर ही प्रदेश का विकास करें ।
इसी तारतम्य में इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर इंफोसिस, टीसीएस जैसी विश्व विख्यात कंपनियां अपना कार्य चालू कर चुकी है, भविष्य में यहां हजारों लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा । इसलिए शहर और आसपास कॉलोनी / बिल्डिंग और फार्मलैंड का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है | उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लाखों लोगों का आना जाना प्रतिवर्ष होता है |
वसुंधरा रिसोर्ट की विशेष सुविधाएं :
- 2 BHK के साथ फुल फर्निश्ड कॉटेज
- 5000 SQF फॉर्म साइज़ (कुल 25 कॉटेज का प्रोजेक्ट )
- स्विमिंग पूल
- किड्स प्ले ज़ोन
- शादी,किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी,सेमिनार के लिए सबसे उपयुक्त जगह
- मल्टीपर्पस हॉल
- जिम
- बैडमिंटन कोर्ट
- सोलर पैनल
- वास्तु अनुरूप निर्माण
- इनडोर आउटडोर गेम फैसिलिटी
- नजदीक ही लोकल / सुपर मार्केट
- क्लब हाउस
- पर्सनल गार्डन
- कवर्ड कैंपस रिसॉर्ट्स
- 24 घंटे बिजली की सुविधा
- मंदिर
- प्लेग्राउंड
- साफ-सफाई मेंटेनेंस
- भरपूर ग्रीनरी शुद्ध हवा
- 24 घंटे पानी की सुविधा (प्रत्येक रिसॉर्ट्स के लिए प्रथक प्रथक)
भरपूर 2 व्हीलर 4 व्हीलर फ्री पार्किंग - सीसीटीवी कैमरे
- शानदार अंडरग्राउंड ड्रेनेज
- सिक्योरिटी गार्ड
वसुंधरा रिसोर्ट की कनेक्टिविटी :
विजयनगर इंदौर से 40 मिनिट की दूरी पर
इंफोसिस, टीसीएस, सिम्बायोसिस एवं नर्सि मुंजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल हब से 25 मिनट की दूरी
बस स्टॉप से 5 मिनट की दूरी
एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी
उज्जैन से 30 मिनट की दूरी