
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ! यहाँ की जनता को स्वच्छता में नंबर 1 रहने की आदत हो गई है| स्वच्छता यहाँ की जीवनशैली में है, खाने पीने के उत्तम स्वाद के साथ शिक्षा और व्यापार का हब भी बनता जा रहा है यह शहर, मध्यप्रदेश शासन द्वारा यहाँ हजारों एकड़ जमीन आईटी की बड़ी कंपनियों को बहुत ही न्यूनतम शुल्क में लीज पर दी गई ताकि इंदौर में कंपनियां आ सके और यहां पर रोजगार उपलब्ध हो, साथ ही प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा और योग्यता जो बाहर जाकर अन्य प्रदेशों में काम करती है वह अपने प्रदेश में रहकर ही प्रदेश का विकास करें ।
इसी तारतम्य में इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर इंफोसिस, टीसीएस जैसी विश्व विख्यात कंपनियां अपना कार्य चालू कर चुकी है , भविष्य में यहां हजारों लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा । इसलिए शहर में कॉलोनी और बिल्डिंग का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चारों तरफ फ़ैल रहा है |
सदभावना पाती न्यूज़ शहर के विकास कार्य से आपको लगातार अवगत कराती रहती है, इसी सिलसिले में हमारी टीम विजय नगर से 5 किलोमीटर की दूरी पर से AB रोड के नजदीक स्थित सार्थक सिंगापुर ग्रुप (सार्थक बिल्डर) की सिंगापुर ग्रीन व्यू गेलेक्सी पर जा पहुंची जहाँ हमारी टीम की मुलाकात इस कॉलोनी के मार्केटिंग करने वाले समूह Capper Group के अनिल जैन से हुई जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में हमें विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई ।
Capper Group के अनिल जैन ने बताया यह एक 6 फ्लोर की हाई राइज बिल्डिंग है यहाँ ……….फ्लेट है जिनमे …………..फॅमिली सुख सुविधा से रह रही है यहाँ स्वयं की इलेक्ट्रिक सप्लाई, क्लब हाउस, पानी की टंकी, नर्मदा पानी की सुविधा, सीसीटीवी कैमरे / सिक्योरिटी गार्ड, गार्डन, मंदिर ऐसी अनेको खूबियों है | यह आवास और निवेश के लिए सबसे उपयुक्त प्रोजेक्ट है |
विदित हो की रियल स्टेट या प्रॉपर्टी का नाम आते ही हर सामान्य आदमी के जहन में एक सपना घर कर जाता है पर अंदर से हर सामान्य आदमी में डर होता है की प्रॉपर्टी के खरीदने, बेचने में हमारे साथ कोई धोखा ना हो जाए । तब जरूरत पैदा होती है एक ऐसे व्यक्ति की जो विश्वसनीयता के साथ सारे लीगल मैटर को देख सके, समझ सके और बिना कोई धोखा दिए प्रॉपर्टी का सौदा करा सके, इस काम को बखूबी निभा रहे है Capper Group के अनिल जैन जो बायर या सेलर के बीच. ब्रिज का काम करते है, किसी एजेंट की महत्वता का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है की इंदौर में प्रॉपर्टी की डील में 60-65% एजेंटों की भूमिका होती है वहीँ पुना और मुंबई जैसे महानगरों में 99% डील एजेंटों के माध्यम से होती है |
अनिल जैन एक रियल स्टेट एनालिटिक्स, प्रॉपर्टी ब्रोकर और रियल एस्टेट प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट कंसलटेंट हैं |
सिंगापुर ग्रीन व्यू गेलेक्सी की विशेष सुविधाएं :
वर्तमान 5000 परिवारों का सुख सुविधा से निवास
रेरा एप्रूव्ड प्रोजेक्ट
स्विमिंग पूल
मल्टीपर्पस हॉल
4 लिफ्ट
जिम
फायर सेफ्टी सिस्टम
वास्तु अनुरूप निर्माण
इनडोर आउटडोर गेम फैसिलिटी
लोकल / सुपर मार्केट
क्लब हाउस
ओपन गार्डन / पोडियम गार्डन
कवर्ड कैंपस कॉलोनी
24 घंटे बिजली की सुविधा
मंदिर
प्लेग्राउंड
साफ-सफाई मेंटेनेंस
भरपूर ग्रीनरी शुद्ध हवा
24 घंटे पानी की सुविधा (प्रत्येक फ्लैट के लिए प्रथक प्रथक)
भरपूर 2 व्हीलर 4 व्हीलर फ्री पार्किंग
सीसीटीवी कैमरे
शानदार अंडरग्राउंड ड्रेनेज
सिक्योरिटी गार्ड
सिंगापुर ग्रीन व्यू गेलेक्सी की कनेक्टिविटी :
विजयनगर से 10 मिनिट की दूरी पर
इंफोसिस, टीसीएस, सिम्बायोसिस एवं नर्सि मुंजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल हब से 15 मिनट की दूरी
सिटी बस स्टॉप से 2 मिनट की दूरी
मांगलिया रेलवे स्टेशन एवं गांव से 5 मिनट की दूरी
लोन :
सभी शासकीय और प्राइवेट बैंकों से लोन सुविधा उपलब्ध
75% से अधिक लोन सुविधा
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख तक की बैंक सब्सिडी मिलेगी ।