श्री श्याम विहार कॉलोनी इंदौर

इंदौर | गोल्डन गो इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के रियल एस्टेट सेक्टर में विश्वसनीय नाम है।

इसकी रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी श्री श्याम विहार के आवास मेले का आयोजन रविवार  27 मार्च 2022 को 11 बजे से सायं 7 बजे तक हुआ जिसमें सेकड़ों लोगो की उपस्तिथि रही थी।

ग्राहकों का आवागमन पुरे दिन रहा । आवास मेले में गर्मी के मद्देनजर भोजन और ठन्डे पानी का इंतजाम किया गया था।

यह कॉलोनी चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से  7.5  किलोमीटर की दूरी पर, सुपर कॉरिडोर व अरबिंदो हॉस्पिटल से नजदीक है। सर्व सुविधा इस कॉलोनी में सारी मॉडर्न एमेनिटीज उपलब्ध होगी।

डायरेक्टर रामप्रकाश मौर्य ने बताया कि इस आवास मेले का आयोजन इसलिए किया गया कि ग्राहकों को सारी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल सके।

Shree Shyam Vihar Colony in Indore
हमने बैंक लोन सुविधा, रजिस्ट्री की सुविधा इत्यादि उपलब्ध करवा रखी हैं ।  मौर्य ने आगे कहा श्री श्याम विहार कॉलोनी में  एक सामान्य व्यक्ति के सपनों का घर होगा जहां मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सारी मॉडर्न एमेनिटीज का विशेष ध्यान रखा गया है |
यह कॉलोनी रेरा रजिस्टर्ड है और सभी नियमों को ध्यान में रख कर विकसित की गई है। यहाँ कुछ ही प्लाट शेष है, जल्द ही हमारी कंपनी नए प्रोजेक्ट को लाँच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *